Instagram Par Active Off Kaise Kare 2024 – मात्र 1 मिनट में

आप सभी लोगों को तो ये बात पता ही होगा कि instagram में Last Seen यानि Active Status का features होता है और इसी features के कारण सबको पता चलता है कि आप instagram पर आखिरी बार कब ऑनलाइन आये थें?

लेकिन आप नही चाहते हैं कि आपके दोस्तों को इस बात का पता चले कि आप लास्ट टाइम कब ऑनलाइन आये हैं।

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Instagram Par Active Off Kaise Kare और साथ ही इस लेख में आपको android और iphone दोनों के लिए instgram active status off करने के बारे में बताया गया है।

इस लेख में बताये हुए steps को फॉलो करके आप मात्र 1 मिनट में ही अपने active status को off कर सकते हैं, तो आइये बिना देर किये जानते हैं कि instagram active status off कैसे करें।

Join Telegram

Instagram Par Active Off Kaise Kare

Instagram पर आप जैसे ही ऑनलाइन आते हैं तो आपके दोस्तों को पता चल जाता है और आपके ऑनलाइन होने पर यदि कोई दोस्त आपको कॉल करने लगे तो आपको उस वक़्त उसके कॉल को receive करना ही पड़ेगा। और यदि आपके ऑनलाइन होने के बाद भी आप अपने दोस्त का कॉल receive नही करते हैं तो फिर आपकी खैर नही।

तो इसी समस्या के समाधान के लिए आप अपने instagram पर active status को off कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को पता नही चलेगा कि आप लास्ट टाइम कब ऑनलाइन हुए।

instagram पर ऑनलाइन होते हुए भी किसी को पता नही चले उसका सिर्फ एक ही उपाय है कि आप अपना active status Off कर लें। Active status ऑफ़ करने के लिए नीचे दिए steps को ध्यान से पढ़ें-

  • Profile पर Click करे
  • Lines पर Click करे
  • Settings and Privacy में जांए
  • Messages and Stories Reply पर Click करे
  • Show Activity Status पर Click करे
  • Activity Status Off करे

Step 1: Profile Photo पर Click करे

सबसे पहले आप अपने instagram आप को open करें और अपने जिस अकाउंट में active status off करना है उस अकाउंट को log in करें उसके बाद नीचे right corner में आपको अपने DP(Profile Photo) पर क्लिक करना है।

instagram

Step 2: 3 Lines पर Click करे

जैसे ही आप अपने DP पर क्लिक करते हैं उसके बाद ऊपर right corner में आपको 3 lines दिखेंगी उस lines को क्लिक करें। इस lines को hamburger icon भी कहा जाता है।

instagram1

Step 3: Settings and Privacy में जांए

3 lines पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से option open हो जायेंगे जिसमे आपको Settings and Privacy के Option पर क्लिक करना होगा।

instagram

Step 4: Messages and Stories Reply पर Click करे

अब आपके सामने जो option आयेंगे उसमे से आप Messages and Stories Replies वाले option पर क्लिक करना होगा।

instagram

Step 5: Show Activity Status पर Click करे

इतना सब करने के बाद अब आप active status को off करने के बहुत ही करीब आ चुके हैं अब आप Show Activity Status पर Click करे, इस option को ही instagram का active status option बोला जाता है।

Step 6: Activity Status Off करे

आपके सामने जो भी interface open होगा उसके upper right corner में off/on का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने मात्र से ही आपका लास्ट status off/on हो जायेगा।

ऊपर दिए टिप्स के मदद से आप बहुत ही आसानी से active status off कर सकते हैं।

Also Read: इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

Iphone में active status कैसे off करें?

Android हो या Iphone instagram में लास्ट seen hide करने का तरीका same ही है। यदि आप Iphone यूजर हैं तो आप भी ऊपर दिए steps को फॉलो करके अपना active status off कर सकते हैं।

Instagram Par Active On कैसे करें?

Instagram पर active status को फिर से on करने के लिए आपको ऊपर दिए active status off करने वाले steps को फॉलो करना होगा जिस प्रकार आप active status को off करते हैं ठीक उसीप्रकार आप active status को on भी कर सकते हैं।

Also Read: Youtube Par View Kaise Badhaye

FAQs

Instagram में active status ऑफ़ करने का क्या फायदा है?

instagram पर active status off करने के बाद आपके ऑनलाइन रहने के बाद भी आपके दोस्तों और घर वालों को पता नही चल पायेगा कि आप ऑनलाइन है।

क्या Instagram Active Status On भी कर सकते हैं?

हाँ, जिस प्रकार आप instgram के active status को off करते हैं उन्ही steps को फॉलो करके आप active status को on भी कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में आपको बताया गया कि आप कैसे अपने Andoird/Iphone में अपने Instagram के active status को hide कर सकते हैं।

तो उम्मीद करता हूँ कि इस ब्लॉग को पुरा पढने के बाद आप भी अपने active status को off कर सकते हैं।

इस लेख से सम्बंधित किसी भी प्रॉब्लम के लिए आप या instagram से related कोई भी प्रश्न यदि आपके मन में चल रहा हो तो आप हमें comment करके जरुर बताएं।

कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा कि Instagram Active Status Off/on Hindi में आपको जानकर कैसा लगा? इस लेख को अंतिम तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment